तेज दौड़ने पर तेजी से घटता है कमर का फैट और हार्ट अटैक का खतरा

तेज दौड़ने पर तेजी से घटता है कमर का फैट और हार्ट अटैक का खतरा

कमर के पास अतिरिक्त चर्बी हृदयरोग, डायबिटीज और कुछ खास तरह के कैंसर का कारण है। हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग से इस चर्बी को 29% अधिक घटाया जा सकता है। Fast running reduces belly fat and the risk of heart attack
कमर के पास अतिरिक्त चर्बी हृदयरोग, डायबिटीज और कुछ खास तरह के कैंसर का कारण है। हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग से इस चर्बी को 29% अधिक घटाया जा सकता है।
 

इसे भी पढ़ें: लंबाई के हिसाब से जानिए कितना वजन होना चाहिए!


मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के प्रो. मार्टिन गिबाला बताते हैं, इसके लिए 20 Meter की 8 से 10 बार तेज दौड़ लगा ली जाए तो इसे तेजी से घटा सकते हैं। जानिए Race लगाने के लिए आपको कौन सी बातें ध्यान में रखनी जरूरी हैं

रनिंग से पहले ये तीन बातें ध्यान रखें

1) सबसे पहले 15 मिनट का वार्म-अप जरूर करें

2) दौड़ते समय जमीन पर पहले पंजे टच होने चाहिए 

3) हार्ट रेट की  80% Capacity के साथ दौड़े

सही रनिंग के लिए ये तीन स्टेप फॉलो करें

1) 15 मिनट का Warm-up जरूर करें
 

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बों का नामोनिशान मिटा देता है आलू से बना ये फेसपैक

 
तेज दौड़ शुरू करने से पहले लगभग 10 से 15 मिनट तक वार्मअप जरूर करें। इसके लिए जॉगिंग कर सकते हैं या फिर फील्ड में धीमी गति से कुछ चक्कर लगा सकते हैं। इससे क्रैम्प आने की आशंका कम होती है। शरीर में हल्का पसीना आ जाएगा।

2) दौड़ने का सही तरीका समझें
 
दौड़ते समय ध्यान रखें कि जमीन पर पहले पंजे टच करें। अगला पैर सीधा सामने आए। हाथ तेजी से आगे पीछे हों। अगर शुरुआत कर रहे हैं तो चार से पांच दौड़ ही लगाएं। हर दौड़ के बाद पर्याप्त रेस्ट जरूर करें ताकि अगली दौड़ भी तेजी के साथ पूरी कर सकें।

3) हार्ट रेट की 80% क्षमता के साथ दौड़ें
 
दौड़ते समय आपका हार्ट रेट 80 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अपना अधिकतम हार्ट रेट पता करने के लिए 220 में से वर्तमान उम्र को घटाएं। यानी 40 साल के व्यक्ति की अधिकतम हार्ट रेट 220-40=180 होगी। इस हिसाब से 80% क्षमता यानी हार्ट रेट 160 से अधिक न हो। इसे पता करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दौड़ो-चलो-दौड़ो कॉन्सेप्ट अपना सकते हैं
 

इसे भी पढ़ें: Digestive Health: पाचन तंत्र को हेल्दी रखेंगी आपकी ये आदतें


तेज दौड़ने की शुुरुआत में 'दौड़ो-चलो-दौड़ो' का कॉन्सेप्ट अपनाएं। इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत एथलेटिक्स के चर्चित कोच और ओलिंपियन जेफ गैलोवे ने की थी। इसके तकनीक में हम कुछ देर या कुछ दूरी तक दौड़ते हैं और फिर चलते हैं। इसके बाद फिर दौड़ते हैं और फिर चलते हैं। नए सिरे से दौड़ शुरू करने या दोबारा से अपने शरीर को दौड़ने लायक बनाने के लिए यह बेहद कारगर साबित होती है।