माइक कैसे काम करता है, जो आपकी नॉर्मल आवाज को इतना तेज कर देता है

माइक कैसे काम करता है, जो आपकी नॉर्मल आवाज को इतना तेज कर देता है

How Microphone Works: आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी माइक में कुछ बोलते हैं तो लाउडस्पीकर से उसकी तेज आवाज आती है, लेकिन कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है? क्यों आपकी नॉर्मल आवाज को इतना तेज कर देता है माइक
जब भी कोई नेताजी की रैली होता है या कोई फिर गाने का प्रोग्राम। उसमें सबसे अहम चीज होती है माइक। नेताजी, सिंगर, एंकर उस छोटे से माइक में धीरे से बोलता है और काफी दूर तक आसानी से उनकी बात पहुंच जाती है। माइक में बोलने से स्पीकर से काफी तेज आवाज निकलती है, इसका मतलब है कि माइक आपकी धीरे सी बोली गई बात को बहुत तेज करके श्रोताओं तक पहुंचाता है।
 

इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास लगे मोबाइल टावर का काम क्या होता है? किसी को फोन करने में ये कैसे मदद करते हैं


लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इतने छोटे से माइक में ऐसा क्या होता है कि ये आपकी आवाज को काफी तेज कर देता है। जानते हैं आखिर माइक कैसे काम करता है और यह आपकी आवाज को तेज कैसे कर देता है

क्या माइक तेज करता है आवाज?
 
पहले तो आपको ये जानना आवश्यक है कि आखिर माइक सच में आपकी आवाज को तेज कर देता है, क्योंकि यह सबसे बड़ी भ्रांति है कि माइक से आवाज तेज हो जाती है। दरअसल, माइक का काम आवाज तेज करने का नहीं होता है, बल्कि यह वॉल्यूम को ऑडियो में कन्वर्ट करता है। आप भी नहीं समझ पाए होंगे कि आखिर वॉल्यूम और आवाज तो एक ही चीज है, फिर ऐसा कैसे होता है। दरअसल, ऐसा नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: Interesting Facts About America:आइए जानते हैं अमेरिका से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य


आवाज और वॉल्यूम काफी अलग-अलग चीज है और माइक आवाज को वॉल्यूम में चेंज करने का काम करता है। सीधे शब्दों में कहें तो जब आप कुछ बोलते हैं तो यह आपके मुंह से निकली ध्वनि यानी आवाज को विद्युत तरंगों में बदल देता है। यानी आपके शब्दों को यह तरंगों में बदल देता है, जिससे यह तारों के माध्यम से स्पीकर तक पहुंच जाती है। मतलब है कि यह सिर्फ आपकी आवाज को एक तार में समाहित करने का काम करता है और फिर इसे धीरे और तेज काम स्पीकर का होता है।

साउंड और ऑडियो में क्या है अंतर?
 
साउंड यानी ध्वनि एक कंपन है, जो एक माध्यम है और एक वेव के तौर पर निकलते हैं। यह एक तरीके से यांत्रिक तरंग ऊर्जा का एक रूप है। वहीं, ऑडियो, साउंड का इलेक्ट्रिक प्रतिनिधित्व करता है। एनलॉग ऑडियो को एससी वॉल्टेज से बताया जाता है, जबकि डिजिटल ऑडियो का रिप्रेंजटेशन बाइनरी नंबर में होता है। पहले साउंड को माइक्रोफोन ऑडियो में कंवर्ट करता है और फिर स्पीकर ऑडियो को साउंड में बदल देता है।
 

इसे भी पढ़ें: नींद नहीं आती? तो सोने से पहले नहीं खाएं यह चीजें


कैसे काम करता है माइक्रोफोन?
 
माइक्रोफोन एक ट्रांसड्यूसर है, जो वॉल्यूम (मैकेनिकेल वेव एनर्जी) को ऑडियो (इलेक्ट्रिकल एनर्जी) में परिवर्तित कर देता है। माइक आवाज को तेज नहीं करते हैं, हालांकि कुछ माइकसिग्नल आउटपुट होने से पहले अपने कैप्सूल से ऑडियो सिग्नल को बढ़ाते हैं। अब माइक अलग अलग तरीके से काम करता है। जब आप बोलते हैं तो साउंड वेव माइक्रोफोन में जाती है और यह एक तरह से कंपन होता है। इसके बाद माइक में माइक्रोफोन के पीछे डायफ्राम होता है, जिससे तरंगे टच होती है और उसके बाद कॉइल , चुंबक आदि से यह ऑडियो में कंवर्ट होती है। इसके कंपन करने से संदेश के अनुरूप माइक्रोफोन ऑडियो को बदल देता है।