बेहतर रिटर्न के लिये इन स्टॉक्स में करें निवेश, 30% से ज्यादा की बढ़त का अनुमान

बेहतर रिटर्न के लिये इन स्टॉक्स में करें निवेश, 30% से ज्यादा की बढ़त का अनुमान

ब्रोकिग फर्म्स ने यूपीएल, टीटीके प्रेस्टीज और स्टील अथॉरिटी में निवेश की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त आने का अनुमान है | Stock Market Investment Tips in Hindi
शेयर बाजार (Share Market) में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार लगातार चौथे दिन गिरा है। ऐसे में जानकार स्टॉक स्पेस्फिक निवेश की सलाह दे रहे हैं। आज हम आपको ऐसे 3 स्टॉक्स के बारे में बता रहें है जिनपर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है और लंबी अवधि में 25 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

यूपीएल - UPL (26 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान)
 
शेयरखान ने यूपीएल में 930 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। स्टॉक आज 740 के स्तर पर बंद हुआ है। यानि स्टॉक में यहां से करीब 26 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक आमतौर पर साल का दूसरा आधा हिस्सा कंपनी के लिये बेहतर साबित होता रहा है। ऐसे में पहली छमाही में 14 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करने बाद संभावना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2022 के आय में बढ़त के अनुमानों से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ ही स्टॉक में अपने साल के उच्चतम स्तर से 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो चुकी है ऐसे में वैल्यूएशन बेहतर हो गये हैं।

टीटीके प्रेस्टीज (27 प्रतिशत की बढ़त संभव)
 
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने टीटीके प्रेस्टीज में 1420 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। स्टॉक फिलहाल 1113 के स्तर पर हैं यानि यहां से स्टॉक में 27 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी किचेन सॉल्यूशंस की सबसे प्रमुख कंपनी है। कंपनी एक प्रेशर कुकर निर्माता कंपनी से अब सफलता पूवर्क घर और किचन के लिये उत्पादों की बड़ी श्रंखला बना रही है। कंपनी फिलहाल प्रेशर कुकर सेग्मेंट की अग्रणी कंपनी है। कंपनी लंबे समय से अपनी बैलेंस शीट में मजूबत कैश रिजर्व बनाये हुए है। आने वाले समय में मांग बढ़ने से कंपनी को अपने सेग्मेंट की मजबूत स्थिति का फायदा मिलेगा

स्टील अथॉरिटी (25 प्रतिशत की ग्रोथ संभव)
 
मोतीलाव ओसवाल ने स्टील अथॉरिटी में 142 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। स्टॉक फिलहाल 114 के स्तर पर है यानि स्टॉक में आगे करीब 25 प्रतिशत के ग्रोथ का अनुमान है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक मौजूदा तिमाही में कई बातों का असर देखने को मिला है। जिससे मांग अनुमान से कम रही है। फिलहाल दुनिया भर में ग्राहक जरूरत के मुताबिक की खरीद कर रहे हैं। वहीं कोई ग्राहक स्टॉक बढ़ाने के लिये खरीद नहीं कर रहा जिससे मांग में गिरावट आई है। दिल्ली एनसीआर जहां निर्माण की गति तेज है। वहां नवंबर के दौरान प्रदूषण की वजह से निर्माण गतिविधियों पर असर पड़ा है जो अब लगभग हर साल इस दौरान देखने को मिल रहा है। इन सभी से मांग पर असर है। हालांकि आने वाले समय में ओमीक्रॉन का दबाव नहीं बढ़ता है तो मांग में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल सकती है।

(शेयर बाजार में निवेश के अपने जोखिम है। इसलिये निवेश के किसी भी फैसले से पहले स्वयं इनकी जांच करें)