GST काउंसिल की 45वीं बैठक के फैसले: स्विगी-जमैटो जैसी ऐप से खाना मंगाना हुआ महंगा-सूत्र

GST काउंसिल की 45वीं बैठक के फैसले: स्विगी-जमैटो जैसी ऐप से खाना मंगाना हुआ महंगा-सूत्र

GST Council 45th meeting decisions live update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक हुई. आइए जानें इसमें क्या क्या फैसले हुए
जीएसटी काउंसिल बैठक (GST Council 45th Meeting Decisions ) के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India) कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। सूत्रों से  मिली जानकारी के मुताबिक, फूड डिलिवरी एप्स को 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने की सिफारिशों को मान लिया गया है। ऐसे में Swiggy, Zomato आदि से खाना मंगाना महंगा पड़ सकता है। सूत्रों का कहना है कि Swiggy, Zomato पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। वहीं, कार्बोनेटिड फ्रूट ड्रिंक, जूस पर 28 फीसदी +12 फीसदी जीएसटी लगेगा। ये फैसले 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे।

GST से लगातार बढ़ रही है सरकारों की कमाई
 
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,12,020 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) के 26,605 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) के 8,646 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर जमा 646 करोड़ रुपये सहित) हैं। हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1।16 लाख करोड़ रुपये से कम है।
 

इसे भी पढ़ें: Interesting Facts About America:आइए जानते हैं अमेरिका से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य


अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है। जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था। इस तरह अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त में कलेक्शन 14 प्रतिशत ज्यादा रहा।